कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस जानलेवा कोरोना ने अब पूरी तरह दुनिया को अपने शिकंजे में ले लिया है। अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीँ इस खतरनाक बीमारी के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फ्रांस के महान ज्योतिषी और भविष्यवाणी के वक्ता नास्त्रेदमस ने कहा था कि साल 2020 में एक महामारी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगी।
उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि साल 2020 के अंत तक तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है और दुनियाभर के देश आपस में लड़कर अपनी बर्बादी का कारण बनेंगे। इस प्रकार नास्त्रेदमस ने साल 2020 को बर्बादी का साल बताया था, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके लावा एक और जानकार डीन कोंटज ने भी अपनी किताब में इस बात का उल्लेख किया था कि समुद्र किनारे बसे एक शहर से वायरस फैलेगा। हालांकि चीन का वुहान शहर भी नदी के किनारे ही बसा है। कई रिसर्च बताते हैं कि नास्त्रेदमस द्वारा की गई। अब तक की ज्यादातर भविष्यवाणी सच हो चुकी है। बीते साल ऑस्ट्रेलिया और अमेजन के जंगलों में आग लगी थी और उससे जो तबाही हुई थी, उसके भी कई सूत्र किताब में मिले थे, जो सच साबित हुए।